विलोमार्थक शब्द से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


विलोमार्थक शब्द (Antonyms) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(81) 'अनुग्रह' शब्द का विलोम लिखिए?
(A) ग्रहण
(B) गृहीत
(C) आग्रह
(D) विग्रह
उत्तर- (D)

(82) 'अनभिज्ञ' का विलोम हैं?
(A) अज्ञ
(B) प्रज्ञ
(C) अभिज्ञ
(D) अविज्ञ
उत्तर- (D)

(83) 'सौम्य' शब्द का विलोम हैं?
(A) सौभाग्य
(B) उग्र
(C) शत्रु
(D) दुराशय
उत्तर- (B)

(84) 'ह्रास' शब्द का विलोम हैं?
(A) हास्य
(B) वृद्धि
(C) हँसी
(D) हस्त
उत्तर- (B)

(85) 'न्यून' शब्द का विलोम हैं?
(A) अधिक
(B) नवीन
(C) नवनीत
(D) नगर
उत्तर- (A)

(86) 'पुष्ट' शब्द का विलोम हैं?
(A) क्षीण
(B) दुष्ट
(C) पुरस्कार
(D) प्रकृति
उत्तर- (A)

(87) 'गुण' शब्द का विलोम हैं?
(A) दोष
(B) गुड़
(C) गुणा
(D) गृहस्थ
उत्तर- (A)

(88) 'स्वजाति' का विलोम हैं?
(A) अजाति
(B) कुजाति
(C) सुजाति
(D) विजाति
उत्तर- (D)

(89) 'अमित' शब्द का विलोम हैं?
(A) सुमित
(B) कुमित
(C) परिमित
(D) दुर्मित
उत्तर- (C)

(90) 'श्री गणेश' शब्द का विलोम हैं?
(A) इति
(B) इतिश्री
(C) अथ
(D) इत्यालम्
उत्तर- (B)

(91) 'धनी' शब्द का विलोम हैं?
(A) धनहीन
(B) अधीन
(C) अधनी
(D) निर्धन
उत्तर- (D)

(92) 'अधिकृत' शब्द का विलोम हैं?
(A) अनाधिकृत
(B) अनधिकृत
(C) अनाधिकारिक
(D) प्राधिकृत
उत्तर- (B)

(93) 'अनुलोम' शब्द का विलोम हैं?
(A) सुलोम
(B) प्रतिलोम
(C) अनलोम
(D) अवलोम
उत्तर- (B)

(94) 'परिश्रम' शब्द का विलोम हैं?
(A) आश्रम
(B) विश्रम
(C) विश्राम
(D) बिश्रांत
उत्तर- (C)

(95) 'संयोग' शब्द का विलोम हैं?
(A) दुर्योग
(B) वियोग
(C) सहयोग
(D) कुयोग
उत्तर- (B)

(96) नीचे दिये शब्द युग्म में कौन सा त्रुटिपूर्ण हैं?
(A) अनुग्रह-आग्रह
(B) अनन्त-सान्त
(C) जड़-चेतन
(D) आकृष्ट-विकृष्ट
उत्तर- (A)

(97) 'ऋजु' शब्द का विलोम हैं?
(A) वक्र
(B) तक्र
(C) सीधा
(D) विरल
उत्तर- (A)

(98) 'आकलन' शब्द का विलोम हैं?
(A) विकलन
(B) संकलन
(C) समाकलन
(D) प्राक्कलन
उत्तर- (A)

(99) निम्नलिखित में से कौन सा विलोम-युग्म त्रुटिपूर्ण हैं?
(A) क्षर-अक्षर
(B) समास-व्यास
(C) स्वल्पायु-चिरायु
(D) आहार-विहार
उत्तर- (D)

(100) निम्नलिखित में से कौन सा विलोम-युग्म त्रुटिपूर्ण हैं?
(A) आमिष-सामिष
(B) आधार-आधेय
(C) विनत-उद्धत
(D) विपत्ति-संपत्ति
उत्तर- (A)